अपराधियों पर लगाम लगाये प्रशासन

वंशी (अरवल) : इमामगंज, करपी एवं वंशी में इन दिनों चोरी एवं हत्या की घटनाओं से गांव एवं बाजार के लोग दहशत में हैं. पुलिस एक मामला सुलझा भी नहीं पाती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. एक सप्ताह के अंदर तीन हत्याएं, एक गोलीकांड में जख्मी तथा इमामगंंज बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 1:29 AM

वंशी (अरवल) : इमामगंज, करपी एवं वंशी में इन दिनों चोरी एवं हत्या की घटनाओं से गांव एवं बाजार के लोग दहशत में हैं. पुलिस एक मामला सुलझा भी नहीं पाती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. एक सप्ताह के अंदर तीन हत्याएं, एक गोलीकांड में जख्मी तथा इमामगंंज बाजार से पिकअप वैन वाहन की चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

अपराधियों द्वारा पहली घटना वंशी थाना क्षेत्र के मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मोगलापुर निवासी व्यवसायी प्रमोद साव की हत्या चाकू घोप कर दी. इस हत्या की गुत्त्थी अभी सुलझ भी नहीं पायी कि अपराधियों ने इमामगंज बाजार स्थित मुगिला पथ पर सड़क किनारे खेत में 82 वर्षीय अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया .

इस मामले को किंजर थाने एवं खिरी मोड़ थाने, मुगिला पिकेट की पुलिस सुलझाने का प्रयास कर ही रही थी कि अपराधियों ने इमामगंज बाजार में चालक मनोज कुमार गुप्ता के घर के पास खड़ी पिकअप वैन की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

पुन:अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की रात नरगा गांव में हमला कर दालान में सो रहे दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें नरगा निवासी सत्येंद्र सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरे युवक नादी निवासी भोला सिंह (17 वर्षीय) गोली से जख्मी हो गया था उसकी भी मौत पटना के पीएमसीएच में हो गयी है. अपराधियों द्वारा बराबर घटना को अंजाम दिये जाने से लोग दहशत में हैं. समाजसेवी टिंकु कुशवाहा ने अरवल पुलिस कप्तान एवं पटना जिले के ग्रामीण एसपी से अपराधियों पर लगाम कसने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version