करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 11 शिक्षकों

अरवल : डीएम आलोक रंजन घोष ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में कुल 45 लोगों ने अपनी- अपनी समस्या को रखा. इसमें से 21 मामलाें का त्वरित कार्रवाई के तहत निष्पादन कर दिया गया. शेष 24 मामलाें को संबंधित विभाग के पदाधिकारी के पास निष्पादन के लिए भेजा गया. सभी पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 1:31 AM
अरवल : डीएम आलोक रंजन घोष ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में कुल 45 लोगों ने अपनी- अपनी समस्या को रखा. इसमें से 21 मामलाें का त्वरित कार्रवाई के तहत निष्पादन कर दिया गया. शेष 24 मामलाें को संबंधित विभाग के पदाधिकारी के पास निष्पादन के लिए भेजा गया. सभी पदाधिकारी एक हफ्ते के अंदर निष्पादन कर अद्यतन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया.
जनता दरबार में गव्य विकास विभाग द्वारा अनुदान की राशि नहीं देने की शिकायत पहुंची. इसके अलावे भूमि विवाद संबंध, आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका सहायिका का चयन करने की गुहार लगायी गयी. वहीं नियोजित शिक्षकों ने कई माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. जनता दरबार में राशन- केरोसिन का कूपन नहीं मिलने, बीपीएल में नाम नहीं जोड़ने, वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति नहीं मिलने का मुद्दा छाया रहा.
इस मौके पर एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, डीसीएलआर राकेश कुमार, डीपीओ शोभा केशरी, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती, सिविल सर्जन नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता नारायण चौधरी, बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार रंजन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version