अरवल : जिला कृषि कार्यालय सभागार कक्ष में प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानन्द चक्रवर्ती ने की. बैठक में बीज वितरण की समीक्षा की.समीक्षा के दौरान वितरण कार्य का लक्ष्य पूरा कर लेने की जानकारी दी गयी. 16 और 17 दिसंबर को कृषि कार्यालय परिसर में कृषि मेला लगाये जाने की जानकारी दी. मेले की सफलता के लिए किसानों तक अविलंब जानकारी पहुंचाएं.
सभी किसान सलाहकारों , कृषि समन्वयकों को कृषि यंत्रों की खरीद के लिए किसानो से ऑन लाइन आवेदन कराने के लिए कहा. उन्होंने रबी फसल में डीजल अनुदान के लिए प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र के किसानों से आवेदन संग्रह कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने किसानों को रबी फसल बाेआई के पूर्व तथा बोआई के बाद दो सिंचाई पर डीजल अनुदान की राशि देने का निर्देश दिया.
किसानों को प्रत्येक सिंचाई में प्रति एकड़ 300 रुपये डीजल अनुदान की राशि मिलने की जानकारी दी. बैठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी,कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे.