17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5139 मामलाें का निबटारा

अरवल : व्यवहार न्यायालय ब्लॉक ए के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मुकदमें के निबटारे के लिए चार बेंच बनाये गये थे. चारों बेच मिलाकर कुल 5139 मामलाें का निष्पादन किया गया. बैंकों के मुकदमों का निष्पादन के लिए क्रमवार ढंंग से लोगों के नाम की पुकार लाउडस्पीकर से करायी जा […]

अरवल : व्यवहार न्यायालय ब्लॉक ए के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मुकदमें के निबटारे के लिए चार बेंच बनाये गये थे. चारों बेच मिलाकर कुल 5139 मामलाें का निष्पादन किया गया.

बैंकों के मुकदमों का निष्पादन के लिए क्रमवार ढंंग से लोगों के नाम की पुकार लाउडस्पीकर से करायी जा रही थी. बेच वन के पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी स्वयं अशोक राज के नेतृत्व में 92 मामले का निष्पादन किया गया.जिसमें सीविल एवं बैंकों से संबंधित मामले थे. बेंच वन में सदस्य रामजनम सिंह एवं सुरेश यादव थे.
बेंच दो में पीठासीन पदाधिकारी सब जज वन अरुण कुमार के नेतृत्व में बैंक बिजली,दूरसंचार विभाग से संबंधित कुल 473 मामले का निष्पादन किया गया. इस मौके पर सदस्य गोविंद राय ,राशिकांत कुमार मौजूद थे. तीसरे बेेंच का नेतृत्व अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में मनरेगा , उत्पाद , राजस्व, श्रम , निलामी तथा ग्राम कचहरी से संबंधित 4512 मामले का निष्पादन हुआ. इस मौके पर सदस्य के रूप में संजय कुमार और नागेंद्र कुमार उपस्थित थे.
चौथे बेंच का नेतृत्व मुंसीफ न्यायकर्ता किशोर कुणाल के नेतृत्व में अापराधिक मामलों में कुल 42 का निष्पादन किया गया. इस मौके पर सदस्य जयनंदन तथा बृज बिहारी कुमार उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दी. राष्ट्रीय लेाक अदालत के दौरान डीएम आलोक रंजन घोष ,एसपी दिलीप कुमार मिश्र, एडीएम नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीएसपी संतोष कुमार ,डीडीसी विन्देश्वरी प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें