नेताओं की रिहाई के लिए आंदोलन करेगा माले

अरवल : भाकपा-माले जिला कमेटी की बैठक सदर प्रखंड के अबगीला गांव में जिला सचिव कॉ महानंद की अघ्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन को विस्तार एवं जेल में बंद नेताओं की रिहाई के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र के अनुसार आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. बैठक में माले विधायक सत्यदेव राम, अमरजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:00 AM

अरवल : भाकपा-माले जिला कमेटी की बैठक सदर प्रखंड के अबगीला गांव में जिला सचिव कॉ महानंद की अघ्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन को विस्तार एवं जेल में बंद नेताओं की रिहाई के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र के अनुसार आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. बैठक में माले विधायक सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा, मनोज मंजील सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्त्ताओं को जेल से रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.

पार्टी सदस्यता नवीकरण व नये पार्टी सदस्य बनाने के साथ-साथ पार्टी के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 17 वीं बरसी पर 18 दिसंबर को पंचायत स्तर पर संकल्प सभा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला महासचिव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन-जिन घोषणा पत्र से लेकर पार्टी चुनाव लड़ी है उस घोषणा पत्र के एक-एक मुद्दे व सवालों को आंदोलन के बल पर लागू करवाने के लिए संघर्ष तेज करना होगा.

उन्होंने कहा कि सबसे पहले माले विधायक सत्यदेव राम सहित टाडा में बंद नेताओं की रिहाई के लिए जोरदार हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. साथ ही 18 दिसंबर को विनोद मिश्र की संकल्प सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. दिसंबर माह के अंत तक सदस्यता नवीकरण व भरती का लक्ष्य हासिल करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में दिनेश यादव, महेंद्र प्रसाद, जितेंद्र पासवान, महेश यादव, नंदकिशोर यादव के अलावा अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version