वंशी (अरवल) : बुद्धु बिगहा गांव के ग्रामीण सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मुलभुत समस्याओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीण इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय समेत जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके इन समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा. आवागमन की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण तीन दिन पूर्व ही एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ,जिसमें चालक बाल बाल बच गया.
गांव जाने के लिए इमामगंज करपी मुख्य पथ से लिंक पथ की निकासी पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष लालमती देवी द्वारा लाखों रुपये की लागत से मिट्टी की भराई करवायी गयी थी. उस समय ग्रामीणों में आस जगी कि अब गांव में पक्की सड़कें बनेंगी. लेकिन वर्षो बीतने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका. ग्रामीण गांव से आठ किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय करपी पैदल जाते हैं . वहीं स्थानीय बाजार इमामगंज की पांच किलोमीटर की दूरी पर पैदल पगडंडी के सहारे जाते हैं.
ग्रामीण निर्भय कुमार यादव कहते हैं कि सड़क निर्माण के लिए स्थानीय सांसद डाॅ अरुण कुमार के समक्ष आवेदन देकर गुहार लगाई है . गांव की आबादी दो हजार से उपर है. अगर इस पथ का निर्माण होगा तो इससे डायन बिगहा , बाजितपुर मेला मुरारी समेत अन्य गांवों के लोगों को भी प्रखंड मुख्यालय जाने में दूरी कम होगी. गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी की दूरी आठ किलोमीटर है जिसके कारण यहां के लोग ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे अपना इलाज करवाते हैं. हालांकि गांव से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मुरारी ग्राम में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है. लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र में एक भी दिन डॉक्टर आते ही नहीं . गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय है , लेकिन स्थापना काल से आज तक भवन विद्यालय का नहीं बन सका. उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को तीन किलोमीटर पगडंडी का रास्ता तय कर नादी उच्च विद्यालय जाते हैं.