जाम हुए नाले की उड़ाही शुरू

जहानाबाद(सदर) : अरवल मोड़ के समीप स्थित रेलवे पुल के पूरब में जाम पड़े नाले की उड़ाही का काम नगर पर्षद द्वारा शुरू कराया गया है. विगत एक सप्ताह पूर्व प्रभात खबर ने रेलवे पुल के पूरब में जाम पड़े नाले की समस्या को बड़े प्रमुखता के साथ उठाया था तथा जाम पड़े नाले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:02 AM

जहानाबाद(सदर) : अरवल मोड़ के समीप स्थित रेलवे पुल के पूरब में जाम पड़े नाले की उड़ाही का काम नगर पर्षद द्वारा शुरू कराया गया है. विगत एक सप्ताह पूर्व प्रभात खबर ने रेलवे पुल के पूरब में जाम पड़े नाले की समस्या को बड़े प्रमुखता के साथ उठाया था तथा जाम पड़े नाले की वजह से लोगों की हो रही फजिहत के बारे में नवपदस्थापित एसडीओ नवल किशोर चौधरी तथा नगर पर्षद के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार को अवगत कराया था.

एसडीओ ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को जाम पड़े नाले की उड़ाही कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद आज अहले सुबह से ही नगर पर्षद के सफाई कर्मी जाम नाले की उड़ाही के काम में जुट गये . विदित हो कि रेलवे पुल के नीचे टूटे हुए सड़क की मरम्मत कार्य के लिए संवेदक द्वारा रेलवे पुल के पूरब में गिट्टी एवं बालू गिराया गया था. उसी दौरान रेलवे पुल से पूरब के सड़क के दक्षिण छोर पर बना नाला गिट्टी एवं बालू की वजह से जाम हो गया था.

कार्य हुए तीन माह से अधिक बीत गया था लेकिन नगर पार्षद द्वारा जाम नाले की उड़ाही नहीं करवायी गयी थी. परिणाम स्वरूप आसपास के घरों के नाले का पानी सड़कों पर बह रहा था. जिसके कारण राहगीरों को परेशानी हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version