पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अरवल : अरवल नगर थाना क्षेत्र के सोननदी के समीप रविवार की रात 14 वर्षीया लड़की की हत्या किये जाने के मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.लड़की के पिता संजय चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को अरवल थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 2:25 AM

अरवल : अरवल नगर थाना क्षेत्र के सोननदी के समीप रविवार की रात 14 वर्षीया लड़की की हत्या किये जाने के मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.लड़की के पिता संजय चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को अरवल थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया . इसके साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. आरती कुमारी नामक नाबालिग लड़की की हत्या गला दबा कर की गयी है. फिलहाल हत्या का मामला अबूझ पहेली बनी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

इस संबंध में अरवल थाने के सब इंस्पेक्टर रितुराज ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि आरती अपने पिता के साथ घर में थी. उसकी मां और भाई कहीं गये हुए थे. रविवार की शाम करीब छह बजे वह अपने पिता से सिर्फ इतना कहकर घर से बाहर निकली कि दस मिनट में आते हैं.
लेकन काफी देर तक घर नहीं लौटी. देर होने पर आरती के पिता को शक हुआ.आरती को दांत लगने की बीमारी थी. उसके पिता ने अनुमान लगाया कि शायद पर्दा करने (शौच) के दौरान कहीं दांत तो नहीं लग गयी. इसके बाद पिता ने तुरंत आरती की खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान सोननदी के किनारे झाड़ी में मृत हालत में वह मिली. पिता ने लड़की को उठाकर घर लाया और इसकी सूचना थाने को दी. लड़की के शरीर पर जख्म के हल्के निशान थे.
अपराधियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया था. रात करीब दस बजे पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया. पुलिस इस बिंदु पर भी तहकीकात कर रही है कि कहीं उसके साथ दुराचार की घटना तो नहीं हुई. अपराधी अपने गलत मंसूबे में विफल होने पर उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा घटना के अन्य पहलुओं पर भी पुलिस अनुसंधान कर रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version