जर्जर भवन में पढ़ाई करते हैं बच्चे
वंशी (अरवल) : मोगलापुर ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे जर्जर भवन में पढ़ाई करने को विवश हैं. स्कूल भवन निर्माण की मांग कई बार प्रखंड में स्थित पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गयी है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक भवन नहीं बना. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बाबू ने बताया […]
वंशी (अरवल) : मोगलापुर ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे जर्जर भवन में पढ़ाई करने को विवश हैं. स्कूल भवन निर्माण की मांग कई बार प्रखंड में स्थित पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गयी है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक भवन नहीं बना.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बाबू ने बताया कि स्कूल में 165 छात्र नियमित हैं और पांच शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन एक शिक्षक योगदान लेने के बाद ही अपनी प्रतिनियुक्ति जिला मुख्यालय में करवा लिया है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए बीइओ से कई बार शिक्षक की मांग की गयी लेकिन आज तक सिवाय आश्वासन के कुछ न मिला.
इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी ने बताया कि अभी फिलहाल मैं इस प्रखंड में नया हुं,मेरी नजर में यह बात आयी है विद्यालय भवन एवं शिक्षकों की कमी शीघ्र पूरी की जायेगी.