अरवल : शहर के एफएलसी केंद्र परिसर में पंजाब नेशनल बैंक ने मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन डीएम आलोक रंजन घोस ने की. इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस तरह का शिविर पंचायत स्तर पर लगाकर लोगों को प्रत्येक बैंक सुविधा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि बैंक से ऋण लेकर खर्च भी उसी उद्देश्य में करें.
जिसके लिए ऋण लिया है. ऋण की राशि अन्यत्र मुद्दों पर खर्च करने से उद्देश्य भटक जायेगा तथा उनके लिए ऋण बोझ बन जायेगा. उन्होंने लिए गये ऋण को समय के अंदर बैंक को लौटाने की सलाह दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रणी बैंक प्रबंधक बी पी गुप्ता ने की. ऋण शिविर में अरवल शाखा प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता, महेंदिया शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार सिन्हा,
बेलखारा शाखा प्रबंधक अनरदीप, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र निदेशक, सुदर्शन प्रसाद मौजूद थे. अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि मेगा ऋण शिविर में दो करोड़ पांच लाख 50 हजार की राशि वितरण किया गया.