जहानाबाद(नगर) : राज्य के प्रतिभावान कलाकारों का चयन करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जिले के प्रतिभावान कलाकार दरभंगा रवाना हुए. जिले के कलाकारों को स्थानीय कारगिल चौक पर उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया.
उन्होंने कलाकारों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी कला का संपूर्ण प्रदर्शन करें. आपका चयन अवश्य होगा. इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के नौ कलाकार अपनी टोली के साथ दरभंगा के लिए रवाना हुए हैं. जिला प्रशासन द्वारा टीम लीडर के रूप में सर्वशिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय तथा जिला लोक शिक्षा समिति के केआरपी मंजू कुमारी को भेजा गया है.
जिला कला एवं संस्कृति मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि दरभंगा रवाना होने वाले कलाकारों में लोक गाथा के कलाकार अजय यादव, शास्त्रीय नृत्य एवं कथक कलाकार सनोज कुमार, हस्तशिल्प कलाकार अमारह तस्लीम, चित्रकला में शर्मिली कुमारी, शास्त्रीय गायन में रविरंजन कुमार, एक्स टेम्पोर में अक्षय सिंह, मूर्त्ति कला में विश्वकर्मा कुमार तथा छायाचित्र में सतीश कुमार केसरी, शामिल हैं.
मालूम हो कि दरभंगा में 17-19 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस मौके पर जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी संजय सिंह, हास्य कवि महेश कुमार मधुकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.