अरवल (ग्रामीण) : दरभंगा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए जिले के 33 छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आयोजित युवा उत्सव 17 से 19 दिसंबर दरभंगा में आयोजित किया गया है.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए जा रहे हैं. जिस प्रकार से जिला स्तर पर आप लोगों ने अपनी कला के बदौलत स्थान प्राप्त किया है ठीक उसी तरह आपलोग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने का काम करें.
जिले क्षेत्र से जाने वाले छात्र -छात्रा समूह एकलगीत, शास्त्रीय नृत्य, हारमोनियम वादन, मूर्ति कला, चित्र कला, भाषण प्रतियोगिता में भाग लेगें. इस अवसर पर डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, शिक्षिका माधुरी कुमारी, कुणाल किशोर के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजुद थे.