Advertisement
हादसे में बारा गांव के युवक की मौत
किंजर (अरवल) : किंजर थाना क्षेत्र के किंजर-कुर्था रोड स्थित खैराडीह ग्राम के समीप गुरुवार की रात में टेंपो दुर्घटना में बबलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया .अस्पताल ले जने के क्रम में उक्त युवक की मौत हो गयी. मृतक कुर्था थाना क्षेत्र के बारा ग्राम निवासी राजा राय प्रसाद का पुत्र बताया […]
किंजर (अरवल) : किंजर थाना क्षेत्र के किंजर-कुर्था रोड स्थित खैराडीह ग्राम के समीप गुरुवार की रात में टेंपो दुर्घटना में बबलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया .अस्पताल ले जने के क्रम में उक्त युवक की मौत हो गयी. मृतक कुर्था थाना क्षेत्र के बारा ग्राम निवासी राजा राय प्रसाद का पुत्र बताया जाता है.
घटना के संबंध में किंजर थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने बताया कि इस मामले में टेंपो चालक अमरजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, मृतक के भाई मनोज कुमार ने टेंपो चालक पर लगातार झूठा बयान देने तथा दुर्घटना के बाद हत्या की बात कह रहा है.
परिजनों का कहना है कि बबलू जब खैराडीह में दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो उसे टेंपो चालक कुर्था या किंजर अस्पताल में इलाज न करा कर करपी सरकारी अस्पताल में क्यों ले गया. वहीं, किजर के थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी कुछ साफ हो जायेगा. शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. टेंपो कुर्था बाजार के फिरोह अहमद का बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement