अगलगी में हजारों मूल्य की फसल जली
वंशी(अरवल) : टेकारी गांव के बधार में भीषण आग लगी की घटना में किसान जितेन्द्र कुमार यादव के खेत में रखा सैकड़ों बोझे धान जल कर नष्ट हो गया. इस भीषण अग्निकांड में किसान ने जिला पदाधिकारी से क्षतिपूर्त्ति करने की गुहार लगाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेकारी ग्राम निवासी जितेन्द्र यादव के डेढ़ […]
वंशी(अरवल) : टेकारी गांव के बधार में भीषण आग लगी की घटना में किसान जितेन्द्र कुमार यादव के खेत में रखा सैकड़ों बोझे धान जल कर नष्ट हो गया. इस भीषण अग्निकांड में किसान ने जिला पदाधिकारी से क्षतिपूर्त्ति करने की गुहार लगाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेकारी ग्राम निवासी जितेन्द्र यादव के डेढ़ बिगहा के धान के फसल को काट कर बोझा रखा हुआ था. अज्ञात लोगों ने रविवार की रात 10 बजे धान के बोझे में आग लगा दी.
आग की धधक देख ग्रामिणों ने खेत पर पहुंच कर आग को बुझाने का अथक प्रयास किया. लेकिन धान की सारे बोझे जलकर नष्ट हो गया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना दिये जाने पर अग्निशामक वाहन को टेकारी गांव में भेजा गया. जहां वाहन को पहुंचाने से पहले हीं सारे धान के बोझे जलकर नष्ट हो गयी. इस घटना से किसानों में आक्रोश व्याप्त है.