अलंकार ज्वेलर्स से चाेरों ने लाखों के जेवरात उड़ाये

करपी (अरवल) : शहर तेलपा ओपी मुख्यालय स्थित बाजार में सोमवार की रात चोरों ने सोना-चांदी की दूकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये के जेवरातों की चोरी कर ली. अलंकार ज्वेलर्स के मालिक सुवास शर्मा प्रतिदिन की तरह शाम में अपनी दुकान बंद कर शहर तेलपा डीह स्थित अपने घर चले गये थे. सुबह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:57 AM

करपी (अरवल) : शहर तेलपा ओपी मुख्यालय स्थित बाजार में सोमवार की रात चोरों ने सोना-चांदी की दूकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये के जेवरातों की चोरी कर ली. अलंकार ज्वेलर्स के मालिक सुवास शर्मा प्रतिदिन की तरह शाम में अपनी दुकान बंद कर शहर तेलपा डीह स्थित अपने घर चले गये थे.

सुबह में बाजार के ही लोगों ने दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी दी. तब से बदहवास अपने दुकान पहुंचे तो चोरी कीबारदात देख सन्न रह गये. इन्होंने बताया कि चांदी बने पायल, बिछिया समेत अन्य सामग्री का बजन एक किलो था तथा स्वर्ण निर्मित सिकड़ी , मंगटीका समेत अन्य जेवरात जिसका मूल्य डेढ़ लाख के आसपास था. इसके पूर्व भी इस दुकान में चोरी करने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया था. इस घटना की जानकारी व्यवसायी ने शहर तेलपा पुलिस को दी है.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दुकान में जाकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. स्थानीय समाज सेवी सुरेश कुमार ठाकुर, व्यवसायी ब्रज किशोर गुप्ता समेत अन्य लोगों ने इस चोरी की घटना की निंदा करते हुए पुलिस गश्त तेज करने की मंाग की है. इन्होंने बताया कि पूर्व में भी बाजार में चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है. चोरी की इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version