कुर्था में मृतक के परिजनों से मिले राजद विधायक

कुर्था (अरवल) : बीते दिन कुर्था थाना क्षेत्र के नदौरा गांव निवासी स्व मांझी यादव के 18 वर्षीय पुत्र लल्लु कुमार की करेंट लगने से मौत के बाद मंगलवार को नेताओं ने उसके परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया. राजद के प्रधान महासचिव व जहानाबाद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:57 AM

कुर्था (अरवल) : बीते दिन कुर्था थाना क्षेत्र के नदौरा गांव निवासी स्व मांझी यादव के 18 वर्षीय पुत्र लल्लु कुमार की करेंट लगने से मौत के बाद मंगलवार को नेताओं ने उसके परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया. राजद के प्रधान महासचिव व जहानाबाद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा. संकट की घड़ी में धैर्य से काम लेने की अपील की. श्री यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आये दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं.

उक्त युवक शट डाऊन के बाद पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक रहा था, तभी अचानक बिजली दे दी गयी. युवक की मौत के लिए विद्युत विभाग पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व एक सरकारी नौकरी देने की मांग की. वे प्रखंड क्षेत्र के छतोई गांव भी गये, जहां बीते दिनों बिजली से हुई मौत के बाद वे मृतक के परिजनों से मिले. उन्होंने विद्युत विभाग से प्रखंड क्षेत्र के तमाम जर्जर तार को बदलने की मांग की है. मौके पर राजद नेता मदन मोहन रजक, अनिल सौडिक, कमलेश प्रसाद सिंह, सुखु यादव समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version