जल गयीं पुलिस जीपें पैट्रोलिंग पर आफत

कुर्था (अरवल) : बीती रात कुर्था थाने में आगजनी को लेकर हर कोई हतप्रभ है. दो पुलिस जीप जलाने व थाने को आग के हवाले किये जाने की बात सुन इलाके के लोग गुस्से में हैं. उनका कहना है कि आखिर युवक की मौत करेंट लगने से हुई, तो इसमें पुलिस का क्या कसूर था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:58 AM

कुर्था (अरवल) : बीती रात कुर्था थाने में आगजनी को लेकर हर कोई हतप्रभ है. दो पुलिस जीप जलाने व थाने को आग के हवाले किये जाने की बात सुन इलाके के लोग गुस्से में हैं. उनका कहना है कि आखिर युवक की मौत करेंट लगने से हुई, तो इसमें पुलिस का क्या कसूर था. पुलिस थाने को क्यों निशाना बनाया गया. कहीं यह किसी की साजिश तो नहीं ? घटना मानिकपुर ओपी क्षेत्र में होने के बाद जिस तरह शव को कुर्था पीएचसी के पास रख कर सड़क जाम किया गया.

यह लोगों की समझ से परे है. थाने को आग के हवाले करना, दो पुलिस जीप को जलाना,गश्ती वाहन को क्षतिग्रस्त करना, थाने में लगी दमकल गाड़ी को तोड़ना व थाना परिसर में लगे पांच बाइक में तोड़-फोड़ शरारती तत्वों की सक्रियता बयां कर रहा है.

थाना अभिलेख, केस रेकॉर्ड जलाने व पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पथराव भी उनकी मंशा पर सवाल उठा रहा है. आक्रोश या सजिश की बिन्दु पर पुलिस गहन तफ्तीश कर रही है. थाने को निशाना बनाने के पीछे आखिर लोगों का क्या मकसद रहा होगा, इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है.
इधर, कुर्था में इस तरह की पहली घटना के बाद अब पुलिस के सामने पेट्रोलिंग यक्ष प्रश्न बन गया है. आक्रोशितों के दो पुलिस जीप जलाने के बाद गश्त कैसे होगी, प्रशासनिक अमला माथापच्ची में जुटा है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार के बयान पर 35 नामजद व 300 अज्ञात पर थाने में आगजनी के मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version