कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गौहरा गांव में बीती खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में रखे लाखों रुपये मूल्य की फसल जल कर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड के गौहरा गांव में मास्टर वसी अहमद के खलिहान में बटाइदार खेती कर रहे किसान गणेश दास, मुंशी मांझी, संजय दास समेत कुल 11 किसानों की रखी फसल जल कर राख हो गयी. हालांकि किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
इस बाबत प्रखंड अंचलाधिकारी फिरोज एकबाल ने बताया कि किसान सलाहकार को धान की क्षति के आकलन के लिए भेजा गया है. आकलन आते ही अभिलेख तैयार कर कर जिले के आला अधिकारियों को भेजी जा रही है, ताकि मुआवजा देने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाये.
करपी (अरवल). स्थानीय थाने के महम्मदपुर गांव में बुधवार की रात आग लगने से खलिहान में रखे मजदूरों के धान के बोझे जल कर राख हो गये. मजदूर धान कटनी के बदले मिली मजदूरी को खलिहान में रखे थे़ बुधवार की रात आग लगने से धान के बोझे जल गये़ एक अनुमान के अनुसार, 15 सौ मन धान जल गये़ इससे मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. आग लगने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी.
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में कलादेव मांझी, रवींद्र मांझी, श्याम करण बिंद, अवधेश बिंद, इंदल बिंद, करीमन बिंद, जलसेन बिंद, चनारिक बिंद, उपेंद्र बिंद और चनेश्वर बिंद के घर के पास रखे तकरीबन 75 हजार के धान जल कर राख हो गये. करपी सीओ अरविंद कुमार ने नुकसान का जायजा लिया़ प्रखंड राजद अध्यक्ष अलख पासवान ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.