वंशी (अरवल) : ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आयोजित पंडित मदनमोहन मालवीय की 154वीं जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए वंशी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महासभा समाज के नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
जिलाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के नेतृत्व में शेरपुर, कल्याणपुर, बड़का गांव, शिघरामपुर बलोरा गांवों के श्रमिकों से मुलाकात कर अरवल में 27 दिसंबर, रविवार को होनेवाले समारोह में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि जयंती पर बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, दर्जनों नेता जयंती में शिरकत करेंगे. मौके पर पूर्व मुखिया अनिल दुबे, धर्मेंद्र तिवारी समेत अन्य नेता उपस्थित थे.