डीएम ने लगाया झाड़ू
काको : डीएम मनोज कुमार सिंह ने काको बाजार स्थित सूर्य मंदिर से लेकर बीबी कमाल की दरगाह तक खुद झाड़ू लगाकार लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया तथा सूर्य मंदिर से बीबी कमाल की दरगाह तक खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित किया. डीएम ने आसपास के सभी लोगों से खुले में शौच […]
काको : डीएम मनोज कुमार सिंह ने काको बाजार स्थित सूर्य मंदिर से लेकर बीबी कमाल की दरगाह तक खुद झाड़ू लगाकार लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया तथा सूर्य मंदिर से बीबी कमाल की दरगाह तक खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित किया. डीएम ने आसपास के सभी लोगों से खुले में शौच नहीं करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि गंदगी के खिलाफ जंग की शुरुआत जिस जज्बे से की गयी है उसे बरकरार रखना होगा.
यह जंग आजादी के जंग से कम नहीं है. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा. खुले में शौच करने की आदत से छुटकारा पाना होगा. इस मौके पर डीएम ने कहा कि खुले में शौच करना न सिर्फ गंदी परंपरा है बल्कि इससे बच्चों तथा आसपास के लोगों में बीमारी फैलती है और बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो जाता है.
उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2016 से काको को खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित किया जायेगा. इसे सभी लोग पालन अवश्य करें. इस अवसर एसडीओ डाॅ. नवल किशोर चौधरी, वरीय उपसमाहर्त्ता शंभू शंकर बहादूर, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता राज किशोर प्रसाद, शकील अहमद माकवी, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, शब्बीर इमाम, कासिम रजा, मुखिया समेत कई लोग उपस्थित थे.