कलेर (अरवल) : बीती रात जयपुर गांव में एक मकान में आग लग जाने के कारण मकान जल कर राख हो गया. एक मवेशी की मौत भी आग लगने से हो गयी. जबकि दो पशु जलकर बुरी तरह घायल हो गये. बताया गया कि जयपुर ग्राम निवासी देवेन्द्र रविदास पिता मोती लाल दास केे मकान में आग लग गयी. आग लग जाने के कारण मकान तो बुरी तरह जल कर राख हो गया.मकान में बांधे पशु में एक गाय का बच्चा जल कर मर गया.
वहीं एक भैंस एवं गाय बुरी तरह जल कर घायल हो गया. जयपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय कुमार ने बताया कि देवेन्द्र रविदास के घर में अगलगी की सूचना पर मेहंदिया स्थित पशु का इलाज करवाया गया.उन्होंने यह भी बताया कि अंचलाधिकारी के आदेश पर अंचल कर्मचारी घटना स्थल पर आकर स्थिति का मुआयना किया. मृत्युंजय कुमार के अनुसार अगलगी से पीड़ित व्यक्ति एक गरीब परिवार से संबंध रखता है. इसे उचित मुआवजा मिलना चाहिए. पीडि़त व्यक्ति का मकान मिट्टी का था जिसक छप्पर पुआल से छाया हुआ था.