करपी(अरवल) : राजद के प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्त्ता दो घड़ों में बंट गये. दोनों गुट अलग-अलग जगहों पर बैठक कर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया. एक गुट का चुनाव राजाराम सिंह इंटर कॉलेज बैरबिगहा में सभी 19 पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष् एवं प्रत्येक पंचायतों के दो डेलिगेटों ने मिलकर राजद के वरिष्ठ नेता रामकेवल सिंह एवं राजद के मुखर नेता एवं अरवल राजद के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लाल बहादूर शास्त्री के नेतृत्व में केदार पासवान को अध्यक्ष चुना गया.
इस गुट के नेताओं का कहना है कि राजद के संविधान के अनुसार पंचायत अध्यक्षों एवं डेलिगेटों को प्रखंड का अध्यक्ष चुनने का अधिकार है जो केदार पासवान को अध्यक्ष चुने हैं. इस गुट के नेताओं ने प्रखंड पर्यवेक्षक सुनील कुमार सक्सेना पर मनमानी का आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरे गुट का चुनाव विद्यालय करपी के परिसर में सर्वसम्मति से पुन: अलख पासवान को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. पर्यवेक्षक के रूप में सुनिल कुमार उपस्थित थे.
बाबूलाल सिंह ने अरवल पासवान के नाम का प्रस्ताव रखा जिसमें नाम का समर्थन सरयू यादव ने किया. इनके निर्वाचन पर जिला पार्षद गोरलाल यादव ने किया. इनके निर्वाचन पर जिला पार्षद गोरलाल यादव, राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष रंजन, भान मुखिया झलक देव सिंह समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.