अरवल : भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन जिला उपाध्यक्ष लाला साव की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री सह पूर्व विधायक शिवेश राम भी शामिल थे.
धरना में वक्ताओं ने कहा कि बिहार की सरकार अपने किये गये वादे पर खरा नहीं उतर रही है. खास कर किसानों के लिए मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को नजर अंनदाज किया जा रहा है. जिसके कारण किसान काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. लोगों की समस्या की निदान के लिए भाजपा हमेशा संघर्ष करते आ रही है.
धरना बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें शीघ्र धान क्रय केंद्र खोलने, धान क्रय पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस देने, 100 क्विंटल धान क्रय की बाध्यता को समाप्त करने ,बंद नलकूपों को चालू करने जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के अलावा अन्य ज्वलंत समस्याओं की शीघ्र निबटारे की मांग की गयी .
इस अवसर पर आनंद चंद्रवंशी, श्रीकांत शर्मा, नागेंद्र तिवारी, नंदकिशोर यादव,पीयूष शर्मा, हरेंद्र सिंह के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.