एसपी ने किया थाने का निरीक्षण
काको : पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने सोमवार को काको थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाने में लंबित कांडों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात अभिलेखों की जांच की. जांच के बाद एसपी ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बच […]
काको : पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने सोमवार को काको थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाने में लंबित कांडों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात अभिलेखों की जांच की. जांच के बाद एसपी ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाये यह सुनिश्चित किया जाये. कांडों के निष्पादन से पूर्व मामले की सही तरीके से जांच की जाये ताकि कोई निर्दोष बेवजह परेशान न हो.
एसपी ने थाने में रखें अभिलेखों को सूचीबद्ध करते हुए उसे व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा 100 गरीब लाचार व बेघर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं है . हर छोटी -बड़ी घटना की जानकारी पुलिस को दें ताकि पुलिस समय रहते उस पर कार्रवाई कर सके.