भाराकांपा का 131वां स्थापना दिवस समारोह

अरवल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी आजादी की लड़ाई के लिए सक्रिय भूमिका का निर्वह्न किया है. आज भी देश में एकता व अखंडता के लिए कार्य कर रही है. उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय कांगेस पार्टी का 131वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस मैदान में जिला अध्यक्ष डाॅ धनंजय शर्मा ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 1:45 AM

अरवल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी आजादी की लड़ाई के लिए सक्रिय भूमिका का निर्वह्न किया है. आज भी देश में एकता व अखंडता के लिए कार्य कर रही है. उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय कांगेस पार्टी का 131वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस मैदान में जिला अध्यक्ष डाॅ धनंजय शर्मा ने कही.

इन्होंने कहा की बांबे अधिवेशन में ए ओ हयुम ने इसकी स्थापना की थी. कांग्रेस पार्टी ने इस लंबे समय में बहुत से उतार चढ़ाव देखा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी . इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निवर्हन निष्ठापूर्वक करें. पार्टी की मजबूती के लिए एकजूट हो जायें कार्यकर्ता .इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराने के बाद दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

पुराने कार्यकर्ता व स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया गया. नव नियुक्त सभी प्रखंड अध्यक्षों को पदभार के साथ-साथ अंग वस्त्र भी दिया गया. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता उद्वव शर्मा ,सुदामा सिंह, व रासीद खान,अर्जुन पासवान को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर निसार अख्तर अंसारी, नइम अंसारी, बुटन शर्मा, काशीराम , कामेश्वर शर्मा, मदन यादव, मोहीउद्दीन अंसारी के अलावा अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version