सब्जी मार्केट में बुनियादी सुविधाओं की कमी

दुकानदारों एवं ग्राहकों होती है परेशानी अरवल (ग्रामीण) : बैदराबाद बाजार के सब्जी मार्केट में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण दुकानदारों के अलावा ग्राहकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यूं तो सब्जी मंडी से लाखों रुपये राजस्व की वसूली होती है. लेकिन मंडी में सुविधाओं की कमी है. पेयजल तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 4:55 AM

दुकानदारों एवं ग्राहकों होती है परेशानी

अरवल (ग्रामीण) : बैदराबाद बाजार के सब्जी मार्केट में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण दुकानदारों के अलावा ग्राहकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यूं तो सब्जी मंडी से लाखों रुपये राजस्व की वसूली होती है. लेकिन मंडी में सुविधाओं की कमी है. पेयजल तथा शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है.
मुख्य सड़क के समीप सब्जी की बिक्री होने के कारण सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग होती है. वाहनों की पार्किंग होने के कारण आये दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ट्रैफिक की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम हटाने में स्थानीय लोग ही सहयोग करते हैं. बाजार के समीप चापाकल तथा शौचालय में रोशनी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. स्थानीय निवासी कृष्ण नंदन सिंह ने बताया कि शौचालय नहीं रहने के कारण महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है. दुकानदारों को शौच के लिए नहर में जाना पड़ता है.
पानी के लिए भी लोगों को आसपास के घरों का सहारा लेना पड़ता है. बताया जाता है कि कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा ग्राउंड रेट वसूली के लिए हाट की नीलामी हर वर्ष होती है, जिससे लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होता है. इसके बावजूद सब्जी मार्केट के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version