समुचित मात्रा में पानी उपलब्ध कराने की मांग

अरवल ग्रामीण : सोन नहर में खेतों की सिंचाई के लिए समय पर पानी नहीं उपलब्ध कराने के लिए कुदवन बचाओ ग्राम बचाओ सर्वदलीय समिति के संयोजनकर्ता रामअयोध्या सिंह विद्यार्थी ने सरकार पर किसानों से नाइंसाफी करने का आरोप लगाया है. पानी के अभाव में मगध शाहाबाद और पटना प्रमंडल के दर्जन भर जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 12:09 AM

अरवल ग्रामीण : सोन नहर में खेतों की सिंचाई के लिए समय पर पानी नहीं उपलब्ध कराने के लिए कुदवन बचाओ ग्राम बचाओ सर्वदलीय समिति के संयोजनकर्ता रामअयोध्या सिंह विद्यार्थी ने सरकार पर किसानों से नाइंसाफी करने का आरोप लगाया है.

पानी के अभाव में मगध शाहाबाद और पटना प्रमंडल के दर्जन भर जिले में रबी फसल की बुआई प्रभावित होने की बात कही है.
प्रेस बयान जारी कर उन्होंने बताया कि गेंहूं की पटवन के लिए सरकार द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था की सूचना किसानों को नहीं दी गयी है. जिसके कारण लाखों हेक्टेयर मे लगी गेहूं की फसल सिंचाई के अभाव में चौपट हो रही है. इन्होंने बताया कि सोन नहर को वाणसागर जलाशय से पानी उपलब्ध कराया गया था वह पानी धान की फसल में खर्च हो चुका है.
जब तक सरकार पुन: वाणसागर से पानी नहीं उपलब्ध कराती है तब तक किसानों को सिंचाई के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रबी की बुआई एवं उसकी पटवन के लिए 20 दिसंबर 2015 तक सोन नहर मे पानी छोड़ा जाना था लेकिन अब तक पानी का न छोड़ा जाना किसानों के लिए ठीक नहीं है.
किसानों को स्थायी रूप से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए कुदवन सिंचाई परियोजना के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने की मांग बिहार सरकार से की है. इसके साथ ही सोन नहर रबी फसल की सिंचाई के लिए अति शीघ्र समूचित मात्रा में पानी उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version