अरवल ग्रामीण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक स्थानीय कार्यालय में राम बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक मुचकुंद तिवारी भी शामिल थे. बैठक में विद्यार्थी परिषद के कार्यकलापों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अलावा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से अरवल नगर इकाई द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया.
शोभायात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए एक कार्य समिति का गठन किया गया. जिसके प्रमुख नगर मंत्री संजीव कुमार एवं नगर उपाध्यक्ष राजा जी को बनाया गया है. शोभा यात्रा भव्य हो इसकी तैयारी कई लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. नगर मंत्री संजीव कुमार ने बताया कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में कार्यालय मंत्री आरिफ हुसैन,मंत्री शुभम कुमार के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.