हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
एसआइटी टीम को मिली बड़ी सफलता छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में असलहा व गोली जब्त अरवल : जिले में गठित एसआइटी की पहल पर छापेमारी अभियान चलाकर मोगलपुर गांव के तीन लोगों को चार हथियार व 24 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों की गिरफ्तारी से पुन: हत्या की योजना […]
एसआइटी टीम को मिली बड़ी सफलता
छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में असलहा व गोली जब्त
अरवल : जिले में गठित एसआइटी की पहल पर छापेमारी अभियान चलाकर मोगलपुर गांव के तीन लोगों को चार हथियार व 24 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों की गिरफ्तारी से पुन: हत्या की योजना को असफल किया गया. इसकी जानकारी एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संवाददाताओं से कही .
इन्होंने बताया कि गिरफ्तार रंजन पासवान, रणधीर कुमार गौतम, सूरजभान पासवान मोगलपुर निवासी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान दो देसी कारबाइन, दो देसी कट्टा, 24 गोली, पांच खोखा, दो विंडौलिया एवं तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उनके भाई रणवीर कपुर की हत्या योगेश wपासवान के द्वारा कर दी गयी थी. जिसके कारण योगेश पासवान एवं उनके परिवार वालों की हत्या के उद्देश्य से अाग्नेयास्त्र जुटाये जाने की स्वीकारोक्ति बयान दिया है.
पुलिस मौके पर पहुंचकर छापेमारी अभियान नहीं चलाती तो पुन: उस गांव में हत्या करने की योजना को अंजाम दिया जा सकता था. मोगलापुर गांव में बार-बार हत्या की घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए आरक्षी उपाधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी की टीम में पुअनि सुधीर कुमार, वंशी थाना अध्यक्ष पुअनि स्वराज कुमार, रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष, पुअनि माणीकपुर ओपी अध्यक्ष एवं करपी थाना अध्यक्ष पुअनि प्रेमचंद कुमार को लगाया गया था. इन लोगों के माध्यम से मोगलपुर गांव पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही थी.
जिसके परिणाम स्वरूप जहां एक घटना के घटित होने से बचाया गया वहीं अवैध हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों पर आर्म्स एक्ट धारा-25 1बी ए 26-35 दर्ज किया गया है. इस अवसर पर एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह, डीएसपी संतोष कुमार, सदर थाना अध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावा अन्य थाना अध्यक्ष व पुलिसकर्मी मौजुद थे.