बासाटांड गांव में नहीं पहुंची बिजली
करपी अरवल : एक ओर जहां सरकार सभी गांवों में बिजली पहुंचाने की घोषणा बार -बार कर रही है वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां बिजली की रोशनी अब तक नहीं पहुंची. ऐसा ही गांव है बासा टांड जिसकी आबादी लगभग दो हजार है. गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची . […]
करपी अरवल : एक ओर जहां सरकार सभी गांवों में बिजली पहुंचाने की घोषणा बार -बार कर रही है वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां बिजली की रोशनी अब तक नहीं पहुंची. ऐसा ही गांव है बासा टांड जिसकी आबादी लगभग दो हजार है. गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची .
इसके लिए ग्रामीण कई बार बिजली विभाग का चक्कर भी लगा चुके लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें कि अरवल औरंगाबाद की सीमा पर यह गांव बसा है.समाजसेवी सुरेंद्र पासवान , पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह ने बताया कि बिजली के लिए ग्रामीणों ने काफी दौड़-धूप की. उसके बाद पिछले छह माह पूर्व गांव में पोल गाड़े गये लेकिन उसके बाद आज तक तार नहीं लगाये गये हैं.
इसे लेकर भी कई बार ग्रामीणों में बिजली विभाग का दरवाजा खटखटाया लेकिन विभागीय पदाधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस गांव में बिजली पहुंचाने की दिशा में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है.