बैंक मित्र कर्मियों ने तीन घंटे तक की तालाबंदी

करपी अरवल : पंजाब नेशनल बैंक बेलखरा के प्रभारी शाखा प्रबंधक शिवलाल प्रसाद के असहयोगपूर्ण रवैये से नाराज बैंक मित्र केंद्र शहर तेलपा ,बम्भई, रामपुर चाय एवं कुदरासी के कर्मियों ने बुधवार को पीएनबी शाखा बेलखरा की तीन घंटे तक तालाबंदी कर दी. बैंक मित्र कर्मियों का आरोप था कि प्रभारी शाखा प्रबंधक हमलोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 5:27 AM
करपी अरवल : पंजाब नेशनल बैंक बेलखरा के प्रभारी शाखा प्रबंधक शिवलाल प्रसाद के असहयोगपूर्ण रवैये से नाराज बैंक मित्र केंद्र शहर तेलपा ,बम्भई, रामपुर चाय एवं कुदरासी के कर्मियों ने बुधवार को पीएनबी शाखा बेलखरा की तीन घंटे तक तालाबंदी कर दी.
बैंक मित्र कर्मियों का आरोप था कि प्रभारी शाखा प्रबंधक हमलोगों को समय नहीं दे रहे हैं, जिससे हमलोगों का बैंक का कार्य अवरुद्ध हो रहा है. बता दें कि इन केंद्रों का संचालन पीएनबी बेलखरा से ही होता है. तालाबंदी की सूचना एमडीएम के साथ-साथ शहर तेलपा पुलिस को भी दी गयी.
सूचना मिलते ही शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष मतेंद्र कुमार बैंक पहुंच कर प्रभारी शाखा प्रबंधक तथा बैंक मित्र केंद्रों के कर्मियों से बातचीत की और बैंक का कार्य सुचारू रूप से शुरू करवाया.वहीं शाखा प्रबंधक ने भी बैंक मित्र कर्मियों को आश्वसत किया कि आप भी बैंक का ही काम कर रहे हैं . ऐसे में आपका कार्य बैंक का ही कार्य है. आपको किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version