वंशी अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय वंशी कल्याणपुर में छात्रों की पेयजल की समस्या जटिल होती जा रही है. विद्यालय में तीन चापाकल है, जिसमें एक चापाकल का पानी ही पीने लायक है. हालांकि विधानसभा के चुनाव के समय एक नया चापाकल गाड़ा गया था लेकिन वह चापाकल शोभा की वस्तु बन कर रह गयी . ठेकेदार द्वारा लगावये गये चापाकल की जांच कर कार्रवाई करने की मांग भी की गयी है.
विद्यालय के वरीय शिक्षक लेखा बाबू कहते हैं की पुनपुन नदी के किनार पर बना विद्यालय में पीने योग्य पानी की घोर कमी है. स्कूली के लंच के समय पानी की काफी दिक्कत होती है. प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख दयानंद यादव ने जिला धिकारी आलोक रंजन घोष से लगाये गये.