करपी (अरवल) : शहर तेलपा में स्टेडियम का निर्माण कार्य अधर में लटका है. जिला योजना से वर्ष 2007-08 में करोड़ों रुपये की लागत से स्टेडियम निर्माण की योजना पारित हुई थी. योजना में स्टेडियम निर्माण के साथ ही खिलाड़ियों के लिए विश्रामगृह का निर्माण भी कराना था.
परन्तु मंजूरी के बाद लगभग आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक स्टेडियम निर्माण का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है. वहीं विश्रामगृह के नाम पर दो कमरों का निर्माण के साथ कमरों की ढलाई व प्लास्टर तक किया गया. लेकिन आज तक उसमें खिड़की-किबाड़ भी नहीं लगा. अब तो स्टेडियम की चहारदीवारी भी जर्जर हो चली है.
स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा रहना अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के उपेक्षित रवैये को दर्शाता है. यहां यह बता दें कि उक्त स्टेडियम के निर्माण की आधार सीमा वर्ष 2008 में बड़े तामझाम के साथ पूर्व विधायक स्व दुलारचंद यादव ने रखी थी.