कुर्था अरवल : थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के बधार स्थित कुआं से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड अंतर्गत मिश्रौलिया गांव निवासी मुंगेश्वर दास के पुत्र विक्रांत कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई. शव मिलने की सूचना पाते ही कुर्था थानाध्यक्ष शंभू कुमार, किंजर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु, शकुराबाद थानाध्यक्ष सोमेश्वर लकड़ा, कुर्था बीडीओ विवेक कुमार, रतनी बीडीओ दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव निकालने की कोशिश की, परन्तु ग्रामीण शव को नहीं निकालने दे रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि उपाध्या यादव के आने के बाद ही शव को निकाला जायेगा.
उपाध्या यादव के आने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला. रतनी बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये की नकद राशि मृतक के परिजनों को दी . वहीं मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि की राशि मुहैया करायी गयी. कुर्था थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद ने बताया की मृतक के पिता मुगेश्वर दास के बयान पर दरहेटा गांव के महादलित टोले के दस लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.
दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है की मंगलवार की शाम विक्रांत दरहेटा महादलित टोले में शराब पीने गया था. शराब पीने के क्रम में उक्त टोले के लोगों के साथ कहासुनी हो गयी तथा लोग हमारे बेटे विक्रांत को लाठी, डंडे व खंती से मारकर हत्या कर दी . शव को महमदपुर गांव के बधार स्थित कुआं में फेंक दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेज दिया गया है.