संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की

अरवल ग्रामीण : परंपरा के अनुकूल जिले क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को भी मकर संक्राति का पर्व मनाया. जबकि जिले क्षेत्र के अधिकांश लोग इस पर्व को 15 जनवरी शुक्रवार को मनाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है. मकर संक्राति को लेकर गुरुवार को अहले सुबह से जिले क्षेत्र से गुजरने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:09 AM

अरवल ग्रामीण : परंपरा के अनुकूल जिले क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को भी मकर संक्राति का पर्व मनाया. जबकि जिले क्षेत्र के अधिकांश लोग इस पर्व को 15 जनवरी शुक्रवार को मनाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है. मकर संक्राति को लेकर गुरुवार को अहले सुबह से जिले क्षेत्र से गुजरने वाली सोन नदी में जाकर स्नान ध्यान कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. मालूम हो कि वर्षो पूर्व से मकर संक्राति का पर्व 14 जनवरी को लोग मनाते आ रहे हैं.

लेकिन इस वर्ष लोग पंचाग के अनुसार 15 जनवरी को मनाने के लिए स्थानीय बाजारों में तीलकुट , दूध, दही व चूड़ा की खरीदारी की. वहीं दूसरी ओर इस पर्व के अवसर पर पूजा अर्चना के बाद लोगों ने चूड़ा -दही तिलकुट गुड़ आदि व्यंजनों को भोजन के रूप में ग्रहण किया. गुरुवार को जिला मुख्यालय के स्थानीय जनकपुर धाम घाट पर मेले का भी आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने चाट, पकौड़े व अन्य व्यंजनों का आनंद लिया. वहीं बच्चों ने खिलौने की खरीदारी कर झुला का भी आनंद उठाया. इस अवसर पर सुदूर इलाके के काफी संख्या में महिला -पुरुषों ने सोन नदी में डुबकी लगाकर मकर संक्राति का पर्व मनाया.

Next Article

Exit mobile version