पहुंच पथ का निर्माण कार्य शुरू

अरवल : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की पहल पर सदर प्रखंड के तसनपुर गांव स्थित नव निर्मित गोदाम तक आने जाने के लिए पथ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर एक सप्ताह पूर्व उप विकास आयुक्त विंदेश्वरी प्रसाद को निर्देशित किया गया था. मालूम हो कि उक्त गांव के समीप जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:10 AM

अरवल : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की पहल पर सदर प्रखंड के तसनपुर गांव स्थित नव निर्मित गोदाम तक आने जाने के लिए पथ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर एक सप्ताह पूर्व उप विकास आयुक्त विंदेश्वरी प्रसाद को निर्देशित किया गया था. मालूम हो कि उक्त गांव के समीप जिला प्रशासन के लैंड बैंक में दो गोदाम का निर्माण भवन निर्माण विभाग के द्वारा करवाया गया है.

लेकिन उक्त गोदाम तक जाने के क्रम में एक नाला होने के कारण आवागमन बाधित हो रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए मनरेगा के तहत तत्काल आवागमन के लिए पथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पथ निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भंडारण का कार्य भी शुरू हो जायेगा. उक्त स्थल पर पांच हजार एवं एक हजार मिट्रीक टन क्षमता का गोदाम का निर्माण कराया गया है. जो इस जिले का अधिक क्षमता का गोदाम माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version