अभिनंदन की तैयारियां पूरी
अरवल : राज्य सरकार के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के अभिनंदन के लिए महागंठबंधन के नेताओं द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला मुख्यालय में तोरणद्वार के साथ-साथ अनेक स्थानों पर होर्डिंग व बैनर लगाये गये हैं. अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा […]
अरवल : राज्य सरकार के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के अभिनंदन के लिए महागंठबंधन के नेताओं द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला मुख्यालय में तोरणद्वार के साथ-साथ अनेक स्थानों पर होर्डिंग व बैनर लगाये गये हैं. अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
जदयू जिलाध्यक्ष सुबाश सिंह यादव ने बताया कि अभिनंदन समारोह में 16 जनवरी को बिहार सरकार के मंत्री के अलावा स्थानीय विधायक व अन्य लोगों का अभिनंदन महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर भवन अरवल में 12 बजे दिन में किया जायेगा. इसको लेकर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. सूचना अधिकारिक तौर पर भी पुष्टी की गयी है.