सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन
अरवल ग्रामीण : डीएम आलोक रंजन घोष के आह्वान पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत सदर प्रखंड से मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिले क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक पदाधिकारी के अलावा अन्य लोग भाग लेगें. उक्त आशय की जानकारी जिला […]
अरवल ग्रामीण : डीएम आलोक रंजन घोष के आह्वान पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत सदर प्रखंड से मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिले क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक पदाधिकारी के अलावा अन्य लोग भाग लेगें.
उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया की एनएच98 के सहायक अभियंता संजय शर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. मैराथन दौड़ का आयोजन सदर प्रखंड से नौ बजे से प्रारंभ किया जायेगा. इसके साथ ही अरवल -जहानाबाद मोड़ पर कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के लिए प्रकाश डाला जायेगा.