घोसी : संकुल संसाधन केन्द्र घोसी में सोमवार के दिन नेहरू युवा केंद्र, जहानाबाद के तत्वावधान में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद अध्यक् संगीता सिन्हा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है.क्योंकि एक अच्छे व्यक्ति के युवा ही अच्छे समाज व देश का निर्माण कर सकता है. चाहे वे खेत में काम करते हुए किसान हो या सीमा पर रक्षा के लिए तैनात जवान .
कार्यक्रम में उपस्थित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो0 शमशाद आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा प्रतिभावान बने एवं कौशल विकास से संबंधित कम्प्युटर आदि का कोर्स कर समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सकारात्मक सोच के साथ पुरा करें. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महिला शक्तिकरण व स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में लोगों को जागरूकता फैलाकर ही स्वास्थ समाज व स्वस्थ देश का निर्माण किया जा सकता है. नेहरू युवा के जिला समन्वयक नरेन्द्र राम ने नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा संचालित कार्यक्रमों को विस्तार पूर्वक बताया गया.