अरवल ग्रामीण : मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन करने के लिए जिला नोडल पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में हुई. इस दौरान सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर चाहरदीवारी की व्यवस्था व पेयजल शौचालय की व्यवस्था अतिशीघ्र करने के लिए कहा गया है
इसके साथ ही इस बार की आयोजित परीक्षा को हर हाल में कदाचार मुक्त करने के लिए सारी तैयारियां पूरी करने को कहा गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान जिले के प्राथमिक ,मध्य एवं उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण के लिए खाता अनिवार्य रूप से खुलवाने का निर्देश दिया गया.
परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को नियमित रूप से क्लास में मॉडल पेपर की तैयारी करवाने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. परीक्षा संचालन के दौरान परीक्षा केंद्रों में किसी भी तरह नकल न हो इसका ख्याल रखने को कहा गया है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जगतपति चौधरी, राजेश कुमार, कृष्ण प्रसाद ,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.