दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया

बिहटा : शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में दहेज को लेकर विवाहिता को जिंदा जला कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है . इस संबंध में शेरपुर के दोस्तनगर निवासी मृतका का भाई अखिलेश कुमार राय ने बिहटा थाना में अपने बहनोई सहित सहित करीब आधा दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 4:28 AM

बिहटा : शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में दहेज को लेकर विवाहिता को जिंदा जला कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है . इस संबंध में शेरपुर के दोस्तनगर निवासी मृतका का भाई अखिलेश कुमार राय ने बिहटा थाना में अपने बहनोई सहित सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया है .

मामले की जानकारी देते अखिलेश कुमार राय ने बताया कि बीते ढाई वर्ष पूर्व बिहटा ,अमहरा निवासी शंकर राय के पुत्र राजू कुमार राय के साथ औकात मुताबिक दान -दहेज देकर अपनी बहन सबिता देवी की शादी की थी . शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला , लेकिन छह माह पूर्व उसके ससुरालवालों ने दहेज मे दो लाख रुपये और सोने की चेन के लिये उसे मारपीट कर घर से भगा दिया. इसके बाद सबिता अपने मायके में आकर रहने लगी थी .

फिर समझौता के बाद 55 हजार रुपये नगद रुपये अपने बहनोई को देकर सबिता को ससुराल के विदा किया था .इसी क्रम में बीते कुछ दिनों पूर्व सबिता ने फोन कर बताया था कि ससुरालवाले उसे मायके से दो लाख रुपये लाने की बात करते हुए मारपीट करते हैं. इसके बाद शनिवार की शाम में सूचना मिली कि उसकी बहन को जिंदा जला कर हत्या कर दी गयी है . घटना की सूचना पर जब तक अमहरा पहुंचे ससुरालवाले शव लेकर फरार हो गये थे .

थानाप्रभारी राज बिंदु प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतका के पति राजू राय , ससुर शंकर राय , देवर टिंकू राय ,भुखनी देवी ,सोनमतिया देवी व संजय राय सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

घटना के बाद सभी नामजद आरोपित घर से फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version