कुर्था (अरवल) : अरवल जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने निघवां पंचायत के मुखिया बेबी देवी को अरवल जिले में मनरेगा मद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ,जैसे जिले में सर्वाधिक मानव दिवस सृजन एवं सबसे अधिक आधारभूत संरचना में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि निधवां पंचायत के मुखिया बेबी देवी ने 31 दिसंबर 15 तक साठ लाख साठ हजार रुपया मनरेगा मद में खर्च किया.
इसके अलावा इन्होंने जनवरी 16 तक मनरेगा मद में 10 हजार अतिरिक्त मानव दिवस सृजन कर लिया है. मुखिया द्वारा अब तक अपने ग्राम पंचायत में 1200 लाभूकों का पेंशन योजना की स्वीकृति दिलायी. प्रशस्ति पत्र पाकर अभिभूत मुखिया ने बताया कि मनरेगा मद में अच्छे प्रदर्शन के लिए अच्छा प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है. इसके अलावा जन प्रतिनिधियों एवं सरकारी पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना भी अतिमहत्वपूर्ण है. मुखिया ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने ग्राम पंचायत में जो भी कार्य करें पूरे समर्पण भाव से करें तभी सफलता मिलेगी.