कुर्था (अरवल) : रामरतन सिंह उच्च विद्यालय के प्राचार्य डाॅ श्याम मोहन सिंह के सेवनिवृत्ति पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने कहा कि विदाई का क्षण काफी मार्मिक होता है , हालांकि शिक्षक कभी विदा नहीं होते हैं .शिक्षक तो आजीवन लोगों को शिक्षा देने का काम करते हैं चाहें वो सेवानिवृत्त हों या सेवाकाल में हों. शिक्षक हमेशा लोगों को शिक्षा देने का कार्य करते हैं .
वहीं विदाई समारोह के दौरान प्रचार्य ने कहा हमें आशा है कि मेरे सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय विकास के पथ पर अग्रसर हो. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सेवानिवृत्त प्राचार्य को अंगवस्त्र से सम्मानित किया .मौके पर शिक्षक शैलेश कुमार, अर्जून चंद्रवंशी ,समाज सेवी प्रेमचंद्र कुशवाहा, सुनील गोयल , अनिल सौडिक, अर्जून स्वर्णकार, चितरंजन शर्मा , अशोक वर्मा, समेत कई लोग मौजूद थे.