17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के जनता दरबार में 60 मामलों का निष्पादन

अरवल : डीएम कार्यालय में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम आलोक रंजन घोष ने कुल 75 मामलाें में 60 का निष्पादन किया, जबकि 15 मामलाें को संबंधित पदाधिकारी के पास निष्पादन के लिए भेजा गया. जनता दरबार में धान क्रय नहीं होने तथा राशन-केरोसिन में निर्धारित मात्रा से कम देने का मुद्दा छाया […]

अरवल : डीएम कार्यालय में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम आलोक रंजन घोष ने कुल 75 मामलाें में 60 का निष्पादन किया, जबकि 15 मामलाें को संबंधित पदाधिकारी के पास निष्पादन के लिए भेजा गया. जनता दरबार में धान क्रय नहीं होने तथा राशन-केरोसिन में निर्धारित मात्रा से कम देने का मुद्दा छाया रहा. पुराण, सोनभद्र तथा बेलसार पंचायत के किसानों ने शिकायत की कि उनकी पैक्स द्वारा धान की खरीद नहीं की जा रही है.

किसानों की शिकायत पर डीएम ने बीसीओ को पैक्स में भेज कर जांच कर देर शाम तक जांच प्रतिवेदन की मांग की है. वहीं, लगभग एक दर्जन लोगों ने अपने -अपने क्षेत्र के पीडीएस पर आरोप लगाया है कि दुकानदारों द्वारा निर्धारित मात्रा से अनाज और केराेसिन कम दिया जा रहा है, जबकि राशि की वसूली निर्धारित मात्रा से की जा रही है. शिकायतों के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में हसनपुर के पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अबतक लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. सदस्यों का कहना था कि तीन माह पूर्व अरवल शहर के नौ नंबर स्लूईस के समीप टेंपो दुर्घटना में हसनपुर गांव के सात लोगों की मौत हो गयी थी, लेकिन सामाजिक सुरक्षा के अलावा अन्य कोई लाभ नहीं मिल सका है.

परिजन की शिकायत पर डीएम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को विधवा को आंगनबाड़ी केंद्र या स्कूलों में योग्यता के आधार पर बहाल कराने पर विचार करने को कहा. वहीं, परिजन को डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता के लिए सभी मृतक का आवेदन राज्य सरकार को भेज दिया गया है. मौके पर डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, एडीएम नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें