एड्स से बचाव के प्रति लोगों को करें जागरूक
अरवल : सीविल सर्जन सभागार कक्ष में एड्स से बचाव को लेकर बैठक हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है.लोगों तक एड्स पहुंचे नहीं इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. बहुत से लोग जानकारी के अभाव में भूल कर बैठते हैं ओर एचआइवी वायरस की चपेट में आ जाते हैं. […]
अरवल : सीविल सर्जन सभागार कक्ष में एड्स से बचाव को लेकर बैठक हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है.लोगों तक एड्स पहुंचे नहीं इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. बहुत से लोग जानकारी के अभाव में भूल कर बैठते हैं ओर एचआइवी वायरस की चपेट में आ जाते हैं. इस संबंध में उन्होंने सभी को जागरूक करने को कहा.
उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति का खून न चढ़ाएं, संक्रमित व्यक्ति को दिये गये सिरिंज से सुई न लें. गर्भावस्था में एचआइवी की जांच अवश्य कराएं. उन्होंने कहा की एचआइवी पॉजीटिव रोग छुआछुत की बीमारी नहीं है. रोगी से लोग घृणा न कर प्यार करें. बैठक में डाॅ विंदेश्वरी प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, मो रिजवान, सभी एएलएम, सभी आशा फैसीलेटर उपस्थित थे.