मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करें
करपी (अरवल) : प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किंजर नगला, नगंवा, हिमारी सतवन, रोहाई, बख्तरी समेत अनेक मतदान केंद्रों का जायजा लिया .उन मतदान केंदों पर बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिया . […]
करपी (अरवल) : प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किंजर नगला, नगंवा, हिमारी सतवन, रोहाई, बख्तरी समेत अनेक मतदान केंद्रों का जायजा लिया .उन मतदान केंदों पर बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिया .
बीडीओ ने बताया की बख्तरी स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है, साथ ही चापाकल से निकलने वाला पानी गंदा है ,जिसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. इनके साथ शिक्षक सुवास कुमार, राकेश कुमार, छोटू कुमार, एजाज अहमद, शैलेश कुमार समेत अन्य थे.