अरवल : ग्यारह मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में 21331 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें छात्राओं की संख्या 8208 है. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि कुल परीक्षा केंद्रों में से पांच छात्रों के लिए तथा पांच छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बालिका परीक्षार्थी के लिए उच्च विद्यालय कुर्था में 1901 छात्राओं का परीक्षा केंद्र है .
उसी प्रकार मध्य विद्यालय कुर्था में 1573 छात्रा, इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय अरवल में 1869 छात्रा, एसेम्बली ऑफ गॉड स्कूल सकरी में 1124 छात्रा एवं जीए उच्च विद्यालय अरवल में 2020 छात्रा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि उच्च विद्यालय उमैराबाद में 3027 छात्र, एसएसजीएस कॉलेज में 2060 छात्र, एसजे एस कॉलेज कुर्था में 3169 छात्र, उच्च विद्यालय इंटवां में 2168 छात्र तथा फतेहपुर संडा कॉलेज में 3249 छात्र के लिए परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं .
उन्होंने बताया कि सभी केंद्राधीक्षकों को अपने -अपने परीक्षा केंद्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा खिड़की मरम्मत आदि का कार्य शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.