लंबित मामलों को एक सप्ताह में करें निष्पादित

एसपी ने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा सरस्वती पूजा को लेकर सभी थानों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश अरवल : एसपी कार्यालय में मासिक अपराध बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने की. बैठक में उन्होंने सभी थानों की कार्यों की समीक्षा की. एसपी ने थाने में लंबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:02 AM

एसपी ने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा

सरस्वती पूजा को लेकर सभी थानों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश
अरवल : एसपी कार्यालय में मासिक अपराध बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने की. बैठक में उन्होंने सभी थानों की कार्यों की समीक्षा की. एसपी ने थाने में लंबित मामलाें को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बूथ बाइज बूथों पर झगड़ा-फसाद करने वालों की सूची तैयार करने को कहा.
उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा करें. बैठक में असामाजिक तत्वों खासकर नक्सली संगठन से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा सटीक सूचना के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया. सरस्वती पूजा को लेकर सभी थानों को अलर्ट रहने तथा पूजा के दौरान शराब पर रोक लगाने का निर्देश दिया. पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने तथा रूट चार्ट के मुताबिक मूर्ति विसर्जन करवाने का निर्देश दिया. बैठक में इंटर की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर विधि-व्यवस्था के लिए समय से पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version