डीजे रहेगा प्रतिबंधित : डीएम
विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर रहेगी पैनी नजर शराब पीकर जुलूस में शामिल होने पर होगी कार्रवाई सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर बजेंगे कुर्था (अरवल) : सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध व पुलिस को रहेगी शराबियों पर पैनी नजर. उक्त बातें सरस्वती पूजा को […]
विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर रहेगी पैनी नजर
शराब पीकर जुलूस में शामिल होने पर होगी कार्रवाई
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर बजेंगे
कुर्था (अरवल) : सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध व पुलिस को रहेगी शराबियों पर पैनी नजर. उक्त बातें सरस्वती पूजा को लेकर कुर्था प्रखंड मुख्यालय के जगदेव सभागार में आयोजित शांति समिति के बैठक के दौरान जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहीं. उन्होंने कहा कि डीजे बजाने के साथ-साथ पूजा पंडालों में अश्लील गीत बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा तथा नियमों का पालन नहीं करनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
खास कर शराब पीकर जुलूस में शामिल होनेवालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर बजेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने से पहले लाइसेंस अवश्य लें. पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. वहीं, अरवल एसडीओ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गश्त को और बढ़ा दिया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे तथा अफवाह फैलानेवाले लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने की. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा आम-अवाम मौजूद थे.