मनरेगा कार्य ट्रैक्टर से कराये जाने पर लोगों को आपत्ति

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के जोन्हा टोला मोनहा में मनरेगा का कार्य ट्रेक्टर से करवाने को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है एक और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार ने मनरेगा में हो रहे कार्य से इंकार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि मोनहा चयरी से लेकर नाला तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:00 AM
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के जोन्हा टोला मोनहा में मनरेगा का कार्य ट्रेक्टर से करवाने को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है एक और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार ने मनरेगा में हो रहे कार्य से इंकार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि मोनहा चयरी से लेकर नाला तक मिट्टी भराई एवं सोलिंग का कार्य मनरेगा से ही हो रहा है. प्रमाण के तौर पर ग्रामीणों के दावा मनरेगा के जेई एवं पीअीए के हस्ताक्षर से बनाये गये प्राकलन को प्रस्तुत कर रहे हैं.
योजना के प्रतिवेदन पर मुखिया मीना देवी तथा पंचायत रोजगार सेवक का हस्ताक्षर भी है. ग्रामीणों के अनुसार यह कार्य 4 लाख 90 हजार रुपये की लागत से करवायी जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि पुराना पंचायत के मुखिया पति नंद किशोर सिंह के इशारे पर विचौलियो के द्वारा इस कार्य को जेसीबी एवं ट्रेक्टर से शुरू किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया.
जिसके बाद दिन के बजाये रात में जेसीबी से कार्य किया जा रहा है़ दूरभाष पर जब इसकी सूचना कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी को दिया गया तो कार्यक्रम पदाधिकारी गांव में पहुंच देखा और बताया कि यह विकास कार्य मनरेगा से नहीं करवाया जा रहा है. ग्रामीणों ने गुरुवार को डीएम की जनता दरबार में पहुंच मामले की शिकायत करते हुये जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version